संभल, जनवरी 11 -- फाटक बंधुओ से समय अचानक ई रिक्शा रेलवे फाटक के बूम से टकरा गया जिससे बूम टूट गया और फाटक के दोनों ओर लंबा जाम लग गया। बरेली की ओर से आ रही मालगाड़ी को निकालने के लिए रविवार को रेलवे फाटक 35 बी बंद करते समय ई रिक्शा की टक्कर से बूम टूट गया। इसके बाद गेटमैन रामपाल ने इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी । कंट्रोल रूम की सूचना पर पहुंची आरपीएफ ने कोल्ड ड्रिंक की पेटियों से भरे ई रिक्शा को कब्जे में ले लिया। इस दौरान फाटक के दोनों और लंबा जाम लग गया । इमरजेंसी बूम लगाकर अन्य ट्रेनों को निकाला गया। लगभग 45 मिनट तक फाटक पर जाम की स्थिति बनी रही । सूचना पर यातायात पुलिस व होमगार्ड ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम को खुलवाया ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...