सीतामढ़ी, दिसम्बर 10 -- बथनाहा। गश्ती में निकले सहियारा पुलिस बलों द्वारा एक ई रिक्शा से 63 लीटर नेपाली सौंफी बरामद किया गया। पुलिस बलों द्वारा सहियारा थाना क्षेत्र के महादेव पुल के निकट से 30 लीटर नेपाली देसी शराब बरामद किया गया है। हालांकि जांच के दौरान पुलिस से नजर बचाकर धंधेबाज भागने में सफ़ल रहा। थाना पुलिस ने बरामद सौंफी शराब व इ रिक्शा को जब्त कर लिया। नशे में धुत को पुलिस ने किया गिरफ्तार सुरसंड। शराब के नशे में धुत्त होकर गाली गलौज व मारपीट करने के आरोपी को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घटना को लेकर थाना क्षेत्र के मलाही गांव की एक महिला ने अपने पति के विरुद्ध थाने में एफआईआर करायी है। फातमा खातुन के बयान पर की गयी एफआईआर में अपने पति गफूर राइन को आरोपित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...