बिजनौर, अगस्त 11 -- बादीगढ़-सुआवाला मार्ग पर गांव भगतावाला के निकट लार्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल के सामने रविवार शाम बाइक और ई-रिक्शा की भिड़ंत हो गई, जिसमें बाइक सवार की मौत हो गई गांव भटपुरा निवासी शाहरुख अहमद (28 वर्ष) पुत्र छन्नू रविवार की शाम बादीगढ़ की ओर से अकेले बाइक से घर लौट रहा था। इसी दौरान भगतवाला के नजदीक ई-रिक्शा और बाइक की भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार शाहरुख की मौत हो गई। दोनो वाहनों की जबरदस्त भिड़ंत में दोनो वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। मृतक के परिजनों के मुताबिक तीन वर्ष शाहरुख की शादी हुई थी। शाहरुख अपने पीछे दो वर्षीय बच्ची सहित परिवार को विलखता छोड़ गया। थानाप्रभारी विकास कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...