रुडकी, नवम्बर 10 -- नगर के रविदास घाट पर खड़ी इलेक्टि्क स्कूटी को वाहन चोर एक ई-रिक्शा में रखकर लेकर फरार हो गए। वाहन चोरी की घटना से हड़कंप मच गया। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के आदर्शनगर निवासी विशाल पुरी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि रविवार शाम करीब पांच बजे उनकी साली बाजार में गई थी। इसी दौरान उन्होंने अपनी स्कूटी नगर निगम के पास स्थित संत रविदास घाट के पास खडी कर दी। जब वह सामान वापस लेकर लौटी तो महिला की इलेक्ट्रिक स्कूटी गायब थी। आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई तो पता चला तो दो युवक एक ई-रिक्शा में स्कूटी लादकर ले गए। पुलिस ने इस मामले में वाहन चोरी का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...