बागपत, फरवरी 15 -- पैन कार्ड आवेदन हो या फिर आधार कार्ड नवीनीकरण या फिर पासपोर्ट के लिए आवेदन, साइबर ठगों ने सरकारी सेवाओं से जुड़ी साइटों के मिलते-जुलते नामों की बेवसाइट बनाकर ठगी की घटनाओं का अंजाम दिया है। जिलेभर में इस तरह के दर्जनों मामले सामने आ चुके हैं। साइबर ठग ठगी के लिए नए तरीके ईजाद में जुटे है। अब ठगों की नजर यूपी की ई-शराब लॉटरी पर है। जिसको लेकर उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग ने शराब दुकानें लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वालों के लिए एसओपी जारी की है। जिसमें स्पष्ट रूप से लिखा गया है कि ई-लॉटरी पोर्टल के यूआरएल को ही टाइप करने के बाद साइट को खोलें। यदि को भी मिलता-जुलता यूआरएल खोला, धोखाधड़ी हो सकती है। प्रदेश सरकार द्वारा बीते दिनों नई शराब पॉलिसी जारी की गई थी। जिसके तहत अब कंपोजिट दुकानों, देशी शराब दुकानों, मॉडलशॉप, भांग दुकान...