हापुड़, जून 24 -- जीएसटी की विशेष अनुसंधान शाखा (एसआईबी) टीम ने मंगलवार को थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में किठौर रोड स्थित ई वेस्ट का कारोबार करने वाली फर्म पर छापा मार कार्रवाई की। जांच में फर्म संचालक द्वारा फर्जी तरीके से 95 लाख रुपये की आईटीसी हड़पे की जानकारी सामने आई । जिसके बाद विभाग ने कार्रवाई करते मौके पर 40 लाख रुपये विभाग के खाते में जमा कराए और एक लाख रुपये का स्क्रैप सीज किया है। एसआईबी के संयुक्त आयुक्त अजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में उपायुक्त विमल दूबे के साथ चार सदस्य टीम किठौर रोड स्थित पीर के समीप ई वेस्ट का कारोबार करने वाली फाइन ट्रेडिंग कंपनी पर जांच करने पहुंची। फर्म द्वारा टीवी, फ्रीज जैसे ई वेस्ट का कारोबार करने के लिए सीजीएसटी में 30 नवंबर 2024 को पंजीकृत हुई थी। जो दिल्ली की फर्मों के साथ कारोबार कर रही थी। वित्तीय...