मथुरा, नवम्बर 7 -- मथुरा। यथास्थान फसल अवशेष प्रबंधन के लिए कृषि मशीनीकरण को बढ़ाने एवं कृषि मशीनीकरण उप मिशन योजना में किसानों को कृषियंत्र दिए जाने हैं। इसमें वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए किसानों का चयन 11 नवंबर मंगलवार दोपहर 12 बजे कृषि भवन सभागार में ई-लॉटरी से जिला स्तरीय कार्यकारी समिति के समक्ष किया जाएगा। चयनित किसानों के मोबाइल पर एसएमएस से चयन एवं बिल अपलोड के अंतिम तिथि की सूचना मिलेगी। उनके अलावा 300 प्रतिशत प्रतीक्षा सूची बनेगी। उन्हें भी एसएमएस से सूचना मिलेगी। तय समय में यंत्र क्रय न करने पर प्रतीक्षारत लाभार्थियों का चयन होगा। वहीं चयनित न होने वाले किसानों की जमानत राशि छह माह में बुकिंग में फीड किए खाते में वापस हो जायेगी। उप कृषि निदेशक बसंत कुमार दुबे ने किसानों से समय पर ई-लाटरी में भाग लेने की अपील की है।

हिंदी हिन्द...