शाहजहांपुर, फरवरी 11 -- कलेक्ट्रेट सभागार में कृषि यंन्त्रीकरण की मैकेनाइजेशन योजना के कृषि यंत्रों की लॉटरी विकासखण्डवार इनसीटू योजना के कृषि यंत्रों की लॉटरी जनपदवार दर्शन 2.0 पोर्टल पर आयोजित की गयी। योजनान्तर्गत बुकिंग कराए गये 193 किसानों की लक्ष्यानुसार ई-लॉटरी प्रक्रिया के माध्यम डीएम की अध्यक्षता में गठित जनपद स्तरीय समिति एवं किसानों की उपस्थिति में 146 किसानों का लक्ष्य के अनुसार चयन किया गया। तत्पश्चात ई-लाटरी में चयनित कृषकों को चयन पत्र दिया गया एवं पोर्टल के माध्यम से कृषक एवं प्रतीक्षारत कृषक को उनके मोबाइल नम्बर पर एसएमएस के माध्यम से चयन एवं बिल अपलोड की अन्तिम तिथि की सूचना दी गयी है। लक्ष्य की सीमा तक चयनित लाभार्थी द्वारा निर्धारित समयावधि में यन्त्र क्रय न करने की दशा में अवशेष लक्ष्यों के सापेक्ष ई-लाटरी द्वारा तैयार...