चंदौली, अक्टूबर 10 -- चकिया, हिन्दुस्तान संवाद। विकासखंड सभागार में गुरुवार को कृषि विभाग की तरफ से बीज वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ई लॉटरी के माध्यम से दलहनी एवं तिलहनी फसलों के बीजों का मिनी किट वितरित किया गया। इस दौरान ई लॉटरी के माध्यम से ब्लॉक प्रमुख शंभू नाथ सिंह यादव ने चयनित 41 किसानों को सरसों, 6 किसानों को चना, 10 किसानों को मटर एवं 32 किसान भाइयों को मसूर मिनी किट निःशुल्क वितरित किया। सहायक विकास अधिकारी कृषि अजित कुमार ने किसानों को बताया कि अच्छे उत्पादन के लिए खेती में समय से बीज की बुवाई करना का बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य होता है। जिन किसान भाइयों को तिलहनी फसल के रूप में सरसों की खेती करनी है उन सभी किसान भाइयों से मेरी अपील है कि 15 अक्टूबर तक अपनी फसल की बुवाई अवश्य कर दें । सरसों की फसल की बुवाई देर से करन...