पीलीभीत, जून 11 -- जनपद के बीसलपुर क्षेत्र में नवसृजित पांच देशी मदिरा दुकानों का व्यवस्थापन ई-लॉटरी के माध्यम से डीएम, एसपी, आबकारी आयुक द्वारा नामित सदस्य, जिला आबकारी अधिकारी एवं आवेदकों की उपस्थिति में गांधी सभागार में सम्पन्न कराया गया। इन पांच मदिरा दुकानों के लिए 267 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें ओडाझार अनंतिम आवंटी सर्वेश कुमार, चपरोसा आवंटी दीपिका गोस्वामी, महादखास आवंटी मोहित कुमार, मीरपुर रतनपुर आवंटी रामजीवन एवं नवदिया अनंतिम आवंटी का नाम सर्वेश सिंह आवेदक सफल हुए। जनपद में एक करोड़ से अधिक का राजस्व प्रोसेसिंग फीस के रूप में प्राप्त हुआ। इसके अलावा लगभग एक करोड़ का वार्षिक राजस्व उपरोक्त दुकानों से प्राप्त होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...