आदित्यपुर, नवम्बर 20 -- आदित्यपुर। आदित्यपुर अटल पॉर्क में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत काशीडीह किफायती आवास परियोजना में निर्मित 209 आवास का आवंटन ई-लॉटरी के माध्यम से किया गया। पूर्व में आवंटित 780 आवासों में से, जिन लाभुकों ने समय पर किस्त का भुगतान नहीं किया, उनके आवास का आवंटन रद्द कर दिया गया था। इस प्रक्रिया में दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिकों को भूतल पर आवास दिया गया। वहीं, आवंटन में पिछली लॉटरी की प्रतीक्षा सूची के लाभुकों को भी प्राथमिकता दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर निगम के प्रशासक रवि प्रकाश ने किया। इस अवसर पर उप नगर आयुक्त पारूल सिंह ने आवास योजना और ई-लॉटरी प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। लाभुकों ने अपनी समस्याओं और जिज्ञासा का कार्यक्रम में खुलकर समाधान प्राप्त किया। आवास मिलने के बाद सभी लाभुकों के ...