सुल्तानपुर, अगस्त 8 -- सुलतानपुर। मैकेनाइजेशन इन-सीटू तिलहन एवं मक्का योजना के तहत कृषि यंत्रों के लिए आवेदन किया गया था। आवेदन करने वाले कृषकों को यंत्र मुहैया कराने के लिए ई-लाटरी कराई गई। गुरुवार को हुई ई-लाटरी में 76 किसानों को 14प्रकार के कृषि यंत्र प्राप्त हुए। विकास भवन के प्रेरणा सभागार में कृषि यंत्रीकरण की समिति की मौजूदगी में ई-लाटरी का आयोजन किया गया। जिले में 78कृषि यंत्रों के सापेक्ष 333 कृषकों की ओर से आवेदन किया गया था। लक्ष्य से अधिक आवेदन करने कृषकों की यंत्रवार लाटरी की गई। जिसमें धनपतगंज ब्लॉक के आशीष यादव का चयन लेजर लैड लेवलर कृषि यंत्र का चयन हुआ।जिसका मैसेज मोबाइल पर आने पर कमेटी के सदस्यों की ओर से अभिवादन किया गया। इसी तरह जयसिंहपुर के दिनेश कुमार वर्मा को हार्वेस्टर विथ एसएमएस व गुलाम सरवर का मिनी राइस मिल के लि...