लखीमपुरखीरी, मार्च 7 -- लखीमपुर। गुरुवार को शासन से नामित नोडल अफसर मिनिस्ती एस की निगरानी प्रथम चरण की ई-लाटरी के जरिए 426 मदिरा दुकानों का आवंटन हुआ। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी संकल्प शर्मा की देखरेख व सीसीटीवी की निगरानी में कार्यवाही संपन्न हुई। ई-लॉटरी से पूर्व प्रतिभागियों के मध्य सिमुलेशन प्रकिया की गई, जिसके माध्यम से यह दिखाया गया कि सभी आवेदकों के लॉटरी के सफल होने की संभावना लगभग बराबर है और पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और सुगम है। इसके बाद तय समय पर वास्तविक ई-लॉटरी शुरू हुई। जिसमें देशी मदिरा की 264, माडल शाप की दो, 156 कंपोजिट शॉप (विदेशी मदिरा और बियर) और भांग की चार दुकानों ई-लाटरी के माध्यम से वर्ष 2025-26 के लिए अनुज्ञापियों का चयन किया। इस प्रकार जनपद की कुल 426 दुकानों का व्यवस्थापन हो गया। भांग की एक दुकान पर कोई आवेदन...