फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 20 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में कृषि यंत्रीकरण योजना में कूषि यंत्रो की जो बुकिंग की गयी थी उसकी ई लाटरी करायी गयी। सबमिशन आन एग्रीकल्चर मैकनाइजेशन योजना के तहत आवंटित लक्ष्य के आधार पर किसानो का चयन किया गया। डिप्टी डायरेक्टर कृषि अरविंद मोहन मिश्र ने बताया कि विकास खंडवार हुयी बुकिंग के आधार पर ई लाटरी कृषि विभाग के पोर्टल से निकाली गयी। इसमें 12 यंत्रो के लिए 122 आवेदन प्राप्त हुए थे। उन्होंने बताया कि कस्टम हायरिंग सेंटर, सुपर सीडर, रोटावेटर, कल्टीवेटर आदि के लिए लाटरी करायी गयी। विभाग की ओर से सत्यापन के बाद अनुदान का भुगतान उनके खाते में किया जाएगा। कस्टम हायरिंग सेंटर के माध्यम से कम जोत के किसानों को उचित मूल्य पर यंत्र उपलब्ध होंगे।

हिं...