श्रावस्ती, अक्टूबर 3 -- श्रावस्ती। कृषि विभाग की ओर से चना, मटर, मसूर, तोरिया व सरसों वितरण के लिए ई-लाटरी के माध्यम से किसानों का चयन किया गया। उप कृषि निदेशक सुरेन्द्र चन्द्र चौधरी ने बताया कि निशुल्क दलहन व तिलहन बीज मिनीकिट वितरण व प्रसार कार्यक्रम के तहत बुक की गयी बीज मिनीकिट के लिए शुक्रवार को ई-लाटरी कराई गई। जिसमें डीएम अजय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में गठित समिति की ओर से किसानों का चयन किया गया। उन्होंने बताया कि इकौना विकास खंड में मसूर के 300 किसानों का चयन ई-लाटरी के माध्यम से हुआ। इसी तरह अन्य विकास खण्डो में चना बीज के लिए 50 व मटर के लिए 78 किसानों का चयन किया गया। चयनित किसानों को पीओएस मशीन से राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर निशुल्क बीज मिनीकिट वितरित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...