मुजफ्फरपुर, अगस्त 19 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। ई-रिक्सा चालक ने साइकिल सवार छात्र को ठोकर मारी। छात्र ने विरोध किया तो मारपीट कर नाक फोड़ दी। घटना मंगलवार की दोपहर नगर थाना क्षेत्र के तिलक मैदान रोड की है। स्थानीय लोगों ने बीचबचाव कर मामला शांत कराया। फिर छात्र को पास के मेडिकल स्टोर पर ले जाकर इलाज कराया। बताया गया कि पीड़ित छात्र अहियापुर के जीरोमाइल का रहने वाला है। वह मिठनपुरा से कोचिंग कर साइकिल से घर लौट रहा था। इसी बीच ई-रिक्सा चालक ने उसे पीछे से ठोकर मार दी। इसके बाद दोनों में बहस शुरू हो गई। विरोध करने पर चालक ने छात्र के साथ मारपीट शुरू कर दी। उसे दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। पीड़ित छात्र ने लोगों को बताया कि ई-रिक्सा चालक नशे में था। पकड़े जाने के डर से मारपीट के बाद भाग निकला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...