सहरसा, मई 20 -- पतरघट, एक संवाददाता। पस्तपार पुलिस ने रविवार को पस्तपार बंधा मार्ग स्थित हाता पूल के समीप एक ई-रिक्शा से 60 लीटर देसी शराब बरामद करते एक तस्कर को गिरफ्तार किया। तथा ई-रिक्शा जप्त किया है। थाना अध्यक्ष अरमोद कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर पुअनि अमरजीत कुमार पुलिस बल के साथ पस्तपार बंधा मार्ग पर हाता पुलिस के समीप पहुंचा। तथा बंधा से पस्तपार की ओर एक हरा रंग का ई-रिक्शा आते देखा पुलिस वाहन देख ई-रिक्शा घुमा कर भागने का प्रयास किया। जिसे खदेड़ कर पकड़ा गया। तथा तलाशी के दौरान ई-रिक्शा के डिक्की में रखा उजला पन्नी में 24 पॉच प्रति पॉच ढ़ाई लीटर का कुल 60 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद किया। वहीं मौके पर गिरफ्तार तस्कर पूछताछ में अपना नाम पता इंद्रदेव महतो पिता स्व.जागेश्वर महतो साकिम भलुवाही वार्ड 01 थाना ग्वालपाड़ा जिला मधेपुरा...