किशनगंज, जनवरी 31 -- ठाकुरगंज, निज संवाददाता। कुर्लीकोट थाना पुलिस ने गुरुवार की देर शाम वाहन जांच के दौरान एक ई-रिक्शा से विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद की है। पुलिस ने मौके से एक युवक को गिरफ्तार कर मद्य निषेध अधिनियम के तहत जेल भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के एनएच-327ई पर संध्या समय नियमित वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान बंगाल की ओर से ठाकुरगंज की तरफ आ रहे एक ई-रिक्शा को पुलिस ने रोककर जांच की। चालक की संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए जब तलाशी ली गई तो ई-रिक्शा में लदा एक कार्टन विदेशी शराब बरामद हुआ। कर्टून से कुल 16 बोतलें शराब मिलीं। गिरफ्तार आरोपी कुर्लीकोट थाना क्षेत्र का निवासी है। थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत माम...