फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 14 -- फर्रुखाबाद। शहर की सड़कों पर ई-रिक्शा की बढ़ रही संख्या अब जाम की बड़ी वजह बनती जा रही है। मुख्य बाजारों, चौराहों और गलियों में ई-रिक्शा चालक मनमाने ढंग से वाहन खड़े कर सवारी भरते नजर आते हैं, जिससे यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा जाती है। सुबह और शाम के व्यस्त समय में हालात और भी खराब हो जाते हैं। कई स्थानों पर ई-रिक्शा सड़क के बीचों-बीच खड़े होकर सवारियां बैठाते हैं, जिससे पीछे चल रहे वाहन घंटों फंसे रहते हैं। जाम के कारण स्कूली बच्चों, कार्यालय जाने वाले कर्मचारियों और एंबुलेंस जैसी आपात सेवाओं को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...