हाथरस, जुलाई 3 -- हाथरस। ई-रिक्शा में सवार महिला का दो दिन पहले रुपये और आभूषण से भरा थैला पार हो गया। बुधवार को उसी पीडित महिला को एक टेम्पो में सवार महिला पर शक हुआ तो उसने हंगामा कर डाला। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंच गई और महिला से पूछताछ शुरु कर दी। बुधवार की दोपहर को हाथरस के सिकंदराराऊ रोड पर एक महिला का दो दिन पहले ई रिक्शे से बैग चोरी हो गया। उस समय बैग चोरी होने के बाद महिला चली गई,लेकिन बुधवार को जब महिला बाजार आई तो उसे टेम्पो मे सवार एक महिला पर शक हुआ तो उसने हंगामा कर डाला कि इसी महिला ने उसका बैग चोरी किया था। जिस महिला का बैग चोरी हुआ था वह शहर की विनोद विहार कॉलोनी की रहने वाली है। उसने खुद का नाम प्रभा बताया है। प्रभा ने बताया कि वह सीसीटीवी फुटेज में भी उसने इसकी पहचान की है। इसी दौरान उसने एक टेंपो में आरोपी महिला को देख...