रुडकी, नवम्बर 18 -- ई-रिक्शा से सिविल लाइंस आ रही एक महिला से किसी ने पर्स चोरी कर लिया है। पर्स में नगदी, मोबाइल व एक सोने की अंगूठी रखी थी। पीड़िता ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। कोतवाली रुड़की क्षेत्र के डिफेंस कालोनी निवासी रिचा ने पुलिस को बताया कि वह मंगलवार की सुबह वह ई-रिक्शा से सिविल लाइंस बाजार आ रही थी। उसके पास पर्स था। जब वह ई-रिक्शा से उतरी तो उसका पर्स गायब था। पर्स में मोबाइल, नकदी व सोने की एक अंगूठी आदि थी। आशंका जताई जा रही है कि किसी रास्ते में महिला का पर्स गायब किया है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...