कौशाम्बी, नवम्बर 8 -- कनैली, हिन्दुस्तान संवाद कौशाम्बी थाना क्षेत्र के भीखा गर्ग का पूरा गांव के समीप शनिवार दोपहर ई-रिक्शा से बाइक सवार की भिड़ंत हो गई। हादसे में मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वह मौसेरी बहन को ससुराल छोड़कर लौटते वक्त हादसे का शिकार हुआ। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के टेन शाह आलमाबाद गांव निवासी 19 वर्षीय शुभम पुत्र राम सुमिरन की मौसेरी बहन सरायअकिल इलाके के खोंपा में ब्याही है। शनिवार की दोपहर वह बाइक से बहन को छोड़ने उसकी ससुराल गया था। लौटते वक्त भीखा गर्ग का पूरा के समीप उसकी तेज रफ्तार बाइक सामने से आए ई-रिक्शा से जाकर भिड़ गई। भिड़ंत इतनी जोरदार हुई कि बाइक सवार काफी दूर तक बाइक समेत घिसटता हुआ चला गया। दुर्घटना देख आसपास रहे लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। लोगों ने आननफानन एंबुलेंस...