बिहारशरीफ, जून 2 -- सिलाव, निज संवाददाता। बेन थाना क्षेत्र के जनारो गांव के पास चोरों ने ई-रिक्शा से 5 बैट्री, चार्जर व कंट्रोलर चुरा लिया। पीड़ित अरुण कुमार ने बताया कि रात को घर के पास गाड़ी लगी थी। सुबह नींद खुली तो गाड़ी गायब थी। काफी खोजबीन के बाद पता चला कि गाड़ी कुछ दूर सड़क पर खड़ी है। गाड़ी के सभी कीमती सामान गायब थे। पुलिस को इसकी सूचना दी गयी है। थानाध्यक्ष रवि कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर चोरों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...