किशनगंज, फरवरी 26 -- पोठिया। निज संवाददाता मंगलवार को पहाड़कट्टा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के बगलबाड़ी में ई रिक्शा से ले जा रही 132.5 लीटर विदेशी शराब को जप्त किया है। पहाड़कट्टा थाना अध्यक्ष धनजी कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि प्राप्त सूचना के तहत दलालबाड़ी पंचायत अंतर्गत पश्चिम बंगाल सीमा से सटे बगलबाड़ी के निकट धनतोला बंगाल की ओर से आ रही इ रिक्शा को जैसे ही पुलिस द्वारा रोकी गई। ई रिक्शा चालक और एक अन्य ई रिक्शा छोड़कर भाग निकले। जबकि एक व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ लिया। इधर जब पुलिस ने ई रिक्शा की तलासी ली तो ई रिक्शा के सीट के नीचे बॉक्स में दर्जनों विदेशी शराब की अलग-अलग वजन की बोतल मिली। जिसका कुल 132.5 लीटर है। जिसे जप्त किया गया। हिरासत में लिए गए शराब के आरोपी ने अपनी पहचान शंकर सहानी, बताया है। पुलिस आगे क...