मुरादाबाद, जून 27 -- ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को डिलारी से ठाकुरद्वारा जा रहे डिलारी के रहने वाले दो बाइक सवार युवक घायल हो गए। दोनों को सीएचसी में उपचार के लिए भिजवाया गया। थाना डिलारी क्षेत्र के ग्राम होंसपुरा निवासी सुजीत चौधरी 45 पुत्र छत्र सिंह शुक्रवार को अपने भतीजे गौरव कुमार 30 पुत्र पूरन सिंह निवासी डिलारी के साथ बाइक पर ठाकुरद्वारा की ओर आ रहे थे, रास्ते में ग्राम पसियापुरा पदार्थ के निकट आगे जा रही ई रिक्शा चालक ने अचानक रिक्शा मोड़ा जिससे तेज़ रफ़्तार बाइक ई- रिक्शा से जा टकराई, जिससे बाइक पर सवार दोनों लोग सड़क पर गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलों को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत के चलते हायर सेंटर रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...