हाथरस, अगस्त 16 -- ई-रिक्शा सहित गायब हुआ लापता, तलाश जारी हाथरस। गिर्राज पुत्र भूदेव निवासी काशीराम कॉलोनी शुक्रवार की सुबह ई-रिक्शा लेकर घर से निकले, लेकिन वापस नहीं लौटे हैं। परिजनों की मानें तो शुक्रवार की शाम छह बजे करीब तालाब चौराहा पर देखा गया है। फिर आगरा रोड की ओर चले गए, उसके बाद से उसका कोई पता नहीं चला है। मामले में परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर, उसकी तलाश करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...