लखीसराय, जुलाई 13 -- बड़हिया, ए.सं.। नगर परिषद क्षेत्र स्थित इंदुपुर टेलीफोन एक्सचेंज के समीप शनिवार को एक ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। जिससे उस पर सवार करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। इस दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे तुरंत रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज किया गया। जिसकी पहचान शेखपुरा जिला के पचना निवासी राधे तांती के 20 वर्षीय पुत्र नीतीश तांती के रूप में की गई। जानकारी अनुसार नीतीश तांती बड़हिया प्रखंड के टालक्षेत्र स्थित अपने ससुराल तुरकैजनी गांव जा रहे थे। तभी यह हादसा हुआ। जख्मी ने बताया कि ई-रिक्शा को पीछे से एक ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे रिक्शा पलट गया और उसमें सवार सभी लोग सड़क पर गिर पड़े। दुर्घटना में अन्य सवारियों को भी हल्की चोटें आई है। जिनका स्थानीय स्तर पर इलाज क...