मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 28 -- औराई, एसं। थाना क्षेत्र के ऐरिया टोला के समीप सोमवार को दोपहर 12.30 बजे बाइक और ई-रिक्शा में आमने-सामने की टक्कर हो गई। इसमें बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। वहीं, गंभीर रूप से जख्मी किशोर का इलाज शहर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। उसकी पैर की हड्डी टूट गई है। हादसे कर सूचना पर पहुंची पुलिस ने ई-रिक्शा को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि सिमटोका का गांव निवासी दिनेश राय का 18 वर्ष पुत्र कमल कुमार गांव के ही राम भरोसा राय के 13 वर्षीय पुत्र राजा कुमार के साथ बाइक से औराई से छठ पूजा का सामान लेकर गांव लौट रहा था। इस दौरान ऐरिया टोला के समीप सामने से आ रहे ई-रिक्शा ने बाइक में ठोकर मार दी। इस हादसे में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। स्थानीय लोग दोनों को इलाज ...