फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 12 -- फर्रुखाबाद। नवाबगंज थाना क्षेत्र के ग्राम मिल्कसुल्तान में दबंगई का एक मामला सामने आया है, जहां गांव के ही कुछ युवकों ने एक व्यक्ति का ई-रिक्शा जबरन कब्जा लिया। पीड़ित द्वारा विरोध करने पर आरोपियों ने उसके साथ अभद्रता की और जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। मिल्कसुल्तान निवासी ओमजी का ई-रिक्शा उनके घर के बाहर खड़ा था। सुबह करीब 10 बजे गांव का ही एक युवक अपने साथियों के साथ आया और ई-रिक्शा लेकर चला गया। काफी देर तक जब रिक्शा वापस नहीं आया तो ओमजी आरोपियों के घर पहुंचे और अपना ईरिक्शा वापस मांगा। आरोप है कि दबंगों ने ई-रिक्शा देने से साफ मना कर दिया और पीड़ित के साथ गाली-गलौज करते हुए उसे वहां से खदेड़ दिया। पीड़ित ने इस संबंध में थाना पुलिस को नामजद तहरीर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही ह...