बेगुसराय, सितम्बर 22 -- मंसूरचक। गुप्त सूचना के आधार पर मंसूरचक थानाध्यक्ष गोविंद कुमार पांडे ने रविवार की रात थाना क्षेत्र के खोकसा गांव स्थित ननिहाल से ई-रिक्शा लूट कांड का आरोपी सीमावर्ती भगवानपुर थाना क्षेत्र के बगरस गांव निवासी रामविलास महतो का पुत्र अजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष श्री पांडे ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी 17 अप्रैल को मंसूरचक थाना क्षेत्र के बरकुरबा हरि बाबा स्थान से सीमावर्ती समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के जनकपुर गांव निवासी रामप्रीत सिंह के पुत्र तरुण कुमार से शास्त्र के बल पर ई-रिक्शा छीन लिया था। गिरफ्तार आरोपी करीब पांच माह से फरार था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...