काशीपुर, सितम्बर 28 -- काशीपुर। कॉटन से भरा एक ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर रेलवे फाटक से टकरा गया। रविवार शाम करीब चार बजे एक ट्रेन काशीपुर से रामनगर की ओर जा रही थी। इसके लिए चीमा चौराहा के पास स्थित फाटक बंद किया जा रहा था। इस दौरान जल्दबाजी में क्रॉस करते समय कार्टन से भरा एक ई-रिक्शा फाटक से टकरा गया। इससे एक तरफ का फाटक बीच से मुड़ गया। जैसे-तैसे वाहनों को रोककर ट्रेन पास कराई गई। गेट मैन ने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी। आरपीएफ ने ई-रिक्शा को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...