लखनऊ, नवम्बर 21 -- लखनऊ। लखनऊ ई-रिक्शा यूनियन ने निशातगंज में ई-रिक्शा सत्यापन कैंप आयोजित किया। यातायात माह के तहत, चालकों और जनता को रोड सेफ्टी और सेफ राइड के बारे में जागरूक किया गया। महामंत्री मयंक श्रीवास्तव ने बताया कि अभी भी लोगों को जागरूक होने की आवश्यकता है। यूनियन ने नवंबर माह में अब तक बीस स्थानों पर कैंप लगाकर आम जनमानस को यातायात नियमों से अवगत कराया है। कैंप में शैलेंद्र सिंह, सुरेश यादव, देवेन्द्र सक्सेना सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...