हाथरस, जनवरी 23 -- एक महिला की सोने की चेन ई-रिक्शा में चोरी हो गई। महिला उमा रानी पाठक निवासी आनंद नगर सागर ताल रोड बहोडापुर ग्वालियर मध्य प्रदेश से अपने बेटे के साथ हाथरस आई थीं और ई-रिक्शा में बैठकर खंडेवाल धर्मशाला जा रही थीं। तभी दो अज्ञात महिलाओं ने उनकी सोने की चेन चोरी कर ली। उमा रानी पाठक ने अपनी तहरीर में बताया कि वे ग्वालियर से बस से हाथरस आई थीं। बाइपास चौराहे से ई-रिक्शा में बैठकर खंडेवाल धर्मशाला जा रही थीं। रास्ते में गिजरौली के पास दो महिलाएं एक बच्चे के साथ ई-रिक्शा में बैठीं। उन्होंने बताया कि महिलाएं उनकी सीट पर बैठने के लिए बहस करने लगीं और उनके बेटे को आगे ई-रिक्शा के पास बैठने को कहा। उमा रानी पाठक ने बताया कि महिलाएं उनकी हरकतें संदिग्ध लग रही थीं और वे बार-बार उनका पैर दबा रही थीं। हाथरस बस स्टैंड निकल जाने पर भी म...