कानपुर, मई 2 -- कानपुर दक्षिण। बर्रा क्षेत्र के दामोदर नगर में तेल गोदाम से चोर ई-रिक्शे में लादकर रिफाइंड और सरसों तेल से भरे ड्रम लादकर ले गए। सुबह मालिक को घटना की जानकारी हुई तो पुलिस को सूचना दी। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। दामोदर नगर निवासी दिलीप मिश्रा की बजरंगबली ट्रेडर्स के नाम से फर्म है। इसमें रिफाइंड और सरसों का तेल का कारोबार करते हैं। दिलीप ने बताया कि गोदाम के बाहर एक ई-रिक्शे में रिफाइंड और तेल से भरे दो ड्रम लोड थे। ई-रिक्शा को सरिया से बांधकर खड़ा किया गया था। गुरुवार रात तीन चोर आए और सरिया काट कर ई-रिक्शा खोला। इसके बाद ई रिक्शा व दो भरे ड्रम ले गए। तेल की कीमत करीब 30 हजार रुपये है। बर्रा इंस्पेक्टर नीरज ओझा ने बताया कि घटना की जानकारी हुई है, चोरों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...