मुरादाबाद, मार्च 20 -- ई-रिक्शा से टकराने के कारण दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। एक युवक की हालत नाजुक बताई जाती है। कोतवाली क्षेत्र के गांव बालापुर निवासी नमित कुमार (22) पुत्र कुंवर पाल सिंह और इसी गांव का आंचल (19) पुत्र चंद्रपाल सिंह पड़ोसी जनपद बिजनौर के बादीगढ़ के गांव भरपुरा से बुधवार दोपहर बाइक से घर वापस लौट रहे थे। उनकी बाइक कोतवाली क्षेत्र के बाहपुर गांव के पास पहुंची तो बाइक अनियंत्रित होकर ई-रिक्शा में जा घुसी। दुर्घटना में दोनों युवा घायल हो गए जिनमें से नामित की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...