बस्ती, दिसम्बर 29 -- बस्ती, निज संवाददाता। खींची गई ई-रिक्शा बेचने के नाम पर गोलमाल का मामला सामने आया है। आरोप है कि 58 हजार रुपये में ई-रिक्शा देने की बात तय होने के बाद पैसा बताए खाते में भेज दिया। इसके बाद भी गाड़ी का कागजात नहीं दिया जा रहा है। मांगने पर धमकी दी जा रही है। कोतवाल दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। कोतवाली के मनहनडीह निवासी अजय कुमार ने तहरीर देकर बताया है कि वह बेरोजगार होने के कारण ई-रिक्शा लेकर रोजी-रोटी की योजना बनाई। ई-रिक्शा खरीदने के लिए शहर के एक ऑटो सेल्स पर गया। यहां कार्यालय पर रामकिशोर व रविन्द्र कुमार मिले। आरोप है कि इन लोगों ने कम दाम में खीचीं हुई गाड़ी दिये जाने के लिए समझाया। बताया कि इसका कुल मुल्य 58 हजार देना होगा। गाड़ी का मूल्य बताने के बताने के स...