बिहारशरीफ, नवम्बर 23 -- ई-रिक्शा बन गया 'जी का जंजाल' करीब 25 हजार ई-रिक्शा चल रहा है जिले में जाम का मुख्य कारण, चालक नहीं करते हैं नियमों का पालन कहीं भी, कभी भी बीच सड़क पर खड़ी कर देते हैं गाड़ी ट्रैफिक पुलिस बना रही है लगाम लगाने की तैयारी फोटो : ई-रिक्शा-बिहारशरीफ के अस्पताल मोड़ के पास सवारियों के इंतजार में बीच सड़क पर लगे ई-रिक्शा। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। ई-रिक्शा अब 'जी का जंजाल' बन गया है। सड़कों पर जहां भी आपकी नजर जाएगी, यही दिखेगा। शहरों में जाम का मुख्य कारण बन गया है। सवारियों को बिठाने के लिए रिक्शा चालक कहीं भी, कभी भी बीच सड़क पर ही गाड़ी खड़ी कर देते हैं। ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करते हैं। इस वजह से अक्सर हादसों का भी कारण बनते हैं। एक अनुमान के अनुसार जिले में करीब 25 हजार रिक्शा चल रहे हैं। हालांकि, आधिक...