बाराबंकी, जनवरी 14 -- बाराबंकी। सतरिख थाना क्षेत्र अंतर्गत हैदरगढ़ मार्ग पर बुधवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। गोविंद फैक्ट्री के सामने तेज़ रफ्तार से जा रहा एक ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पेड़ से जा टकराया। टक्कर इतनी भीषण थी कि ई-रिक्शा के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार चालक समेत आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में महिलाएं और युवतियां शामिल हैं। एक तेज रफ्तार ई-रिक्शा बाराबंकी-हैदरगढ़ मार्ग पर तेज गति से आ रहा था। अचानक संतुलन बिगड़ने से वह सीधे पेड़ से जा टकराया। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों की मदद की। हादसे में जैदपुर थाना क्षेत्र के बोजा गांव निवासी ममता मौर्या (38), सलोनी मौर्या (25), प्रीति (30), सरस्वती (56), निधि मौर्या (25), कल्पना मौर्या, गीता देवी (40) तथा ई-रिक्शा चालक प्रीतम (...