अमरोहा, मार्च 15 -- गजरौला। नगर में खाद गुर्जर चौराहा पर शनिवार दोपहर एक ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गई। जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला बस्ती निवासी चंद्रपाल ई-रिक्शा चलाता है। शनिवार दोपहर वह सवारी बैठाकर खाद गुर्जर चौराहा की ओर जा रहा था। इसी बीच रास्ते में ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में चालक चंद्रपाल समेत सवारी सोनू गंभीर घायल हो गया। जमा हुई आसपास लोगों की भीड़ ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। चिकित्सक ने दोनों की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...