हरदोई, मई 10 -- बिलग्राम। बिलग्राम कन्नौज मार्ग पर छिबरामऊ गांव के पास एक ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। ई-रिक्शा चालक सलमान निवासी काजीपुरा घायल हो गया। वह ई-रिक्शा पर माल लोड कर बिलग्राम से तिर्वा कुल्ली जा रहा था। छिबरामऊ गांव के पास ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। दुर्घटना में चालक सलमान ई-रिक्शा के नीचे दब गया। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हुआ है। ग्रामीणों की मदद से घायल चालक को आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल की स्थिति को गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...