महोबा, दिसम्बर 18 -- अजनर, संवाददाता। संतुलन बिगड़ने से ई रिक्शा पलट गया। दुर्घटना में रिक्शा में सवार 6 स्कूली छात्र घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। ग्रामीण क्षेत्रों से स्कूली बच्चों को लेकर आने वाला ई रिक्शा बेलाताल मार्ग में पलट गया। थाना क्षेत्र के कैथोरा से स्कूली बच्चों को ई रिक्शा लेकर जा रहा था। दुर्घटना में छात्र राज, निर्दोष, काजल, आयुषी, पूजा, अमर आदि घायल हो गए। घायलों को राहगीरों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। छात्रों ने बताया कि कोहरे के कारण ई रिक्शा का संतुलन बिगड़ गया जिससे ई रिक्शा पलट गया और छात्र घायल हो गए। अभिभावकों ने कहा कि ई रिक्शा में क्षमता से अधिक छात्रों को बैठाया जा रहा है। कोहरे में ई रिक्शा चालक मनमानी कर रहे है।

हिंदी हिन्दुस्तान की...