हरदोई, दिसम्बर 11 -- हरदोई। कोतवाली शहर क्षेत्र के लखनऊ पलिया नेशनल हाईवे पर एक बेकाबू ट्रक ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। उसके पलटने से उस पर सवार सब्जी दुकानदार की मौत हो गई, जबकि एक महिला घायल हो गई। लोगों ने ट्रक चालक को दौड़ाकर पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया। लालपालपुर निवासी संजय सब्जी बेचने का काम करता था। वह अपने तीन भाइयों में दूसरे स्थान पर था। शादी के दो साल बाद पत्नी सुनीता छोड़कर चली गई थी। उसके कोई संतान नहीं थी। पिता रामलोटन ने बताया रोज की तरह गुरुवार की सुबह संजय ई-रिक्शा पर सवार होकर सब्जी खरीदने सब्जी मंडी हरदोई जा रहा था। लखनऊ पलिया नेशनल हाईवे पास एक ढाबा के पास लखनऊ की ओर से आ रहे धान से लदे ट्रक ने ई-रिक्शा मे टक्कर मार दी थी। गांव निवासी श्यामा कुमार की पत्नी सोनी 35 वर्ष जो काम करने के लिए हरदोई जा रही थी। वह भी घायल ...