कौशाम्बी, नवम्बर 21 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। सैनी थाना क्षेत्र के चक बख्तियारा परसीपुर गांव के समीप शुक्रवार दोपहर एक ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गया। हादसे में उस पर सवार छह माह के मासूम समेत अन्य यात्री बाल-बाल बच गए। किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई। यात्री अपने-अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए। थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि ऐसी किसी घटना की जानकारी पुलिस को नहीं मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...