शाहजहांपुर, फरवरी 19 -- जैतीपुर, संवाददाता। जैतीपुर ब्लाक मुख्यालय के पास मंगलवार सुबह 11 बजे स्टेट हाईवे से नीचे उतरते समय ई रिक्शा अचानक पलट गया, जिससे ई रिक्शा में बैठी छह महिलाओं समेत एक व्यक्ति घायल हो गया। वहीं एक महिला का पैर फैक्चर हो गया। मौके पर पीआरबी के कांस्टेबल नें राहगीरों के सहयोग से किसी तरह रिक्शे को सीधा किया, सभी को बाहर निकाला। जानकारी के अनुसार, गांव मड़ई से छह महिलाएं मंगलवार सुबह किसी काम से ब्लॉक मुख्यालय पर आई, तभी स्टेट हाईवे से नीचे उतरते समय ई रिक्शा अचानक असंतुलित होकर पलट गया, जिससे उसमें बैठी महिलाएं दब गई। चीख पुकार मच गई। मौके पर खड़ी पीआरबी 6062 के कांस्टेबल ने राहगीरों के सहयोग से किसी तरह ई रिक्शा को सीधा कर सभी को बाहर निकाला। सभी को मामूली चोटे आईं। प्राथमिक उपचार के बाद सभी चले गए।

हिंदी हिन्दुस्ता...