बिजनौर, जून 5 -- अपने पिता की तेहरवीं के कार्यक्रम से लौट रही 4 बहने और उनके परिवार के बच्चों से एक दर्जन से भरी एक ई-रिक्शा के पलट जाने से बच्चों सहित एक दर्जन के करीब घायल हो गए। घायलों को नगीना के सामुदायिक केंद्र स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया जहां उपचार उपरांत सभी को छुट्टी दे कर उनके घर भेज दिया गया। जिनमें से एक की है गंभीर अवस्था के कारण बिजनौर रेफर कर दिया गया। बुधवार को शाम 07 बजे नगीना- बुंदकी मार्ग से होते हुए छामली से पिता की तेहरवीं से संतोष, संतरेश, बबली, रामदुलारी 04 बहि ने अपने बच्चों के साथ एक ई- रिक्शा से लौट रही थीं। जैसे ही उनकी ई-रिक्शा रावल हैड़ी रोड रेलवे फाटक के पास जोड़े पर ई-रिक्क्षा अनियंत्रित होकर पलट गई। ई रिक्शा पलटने से चीख पुकार मच गई राहगीरों ने ई-रिक्शा से बच्चों को बाहर निकाला जिसमें नवननीत। 8 वर्ष, दिव्या...