हाजीपुर, अक्टूबर 7 -- महुआ। ई-रिक्शा पलटने से कई यात्री घायल हो गए। हालांकि भगवान का शुक्र था कि उसे मामूली चोटें आई। घटना सोमवार को महुआ बाजार के जर्जर सड़क पर हुई। यात्रियों को लेकर ई-रिक्शा कन्हौली के लिए निकला था। इसी बीच महुआ के जर्जर सड़क पर वह पलट गया। जिस पर सवार महिला यात्रियों को चोटें आई। लोगों ने बताया कि जर्जर सड़क के कारण ई-रिक्शा और ऑटो पलट जाया करती है। महुआ में आरएसएस का पथ संचलन व शस्त्र पूजन कार्यक्रम संपन्न महुआ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ महुआ में पथ संचलन सह शस्त्र पूजन कार्यक्रम रविवार की देर शाम को संपन्न हुआ। जिला कार्यवाह दिलीप कुमार व प्रचारक राहुल कुमार के मार्गदर्शन मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्य प्रमुख राकेश कुमार,जिला सह कार्यवाह उत्पल कान्त कुमार,सह बौद्धिक प्रमुख केशव शुक्ला, खण्ड कार्यवाह मिथुन सिंह, ...