रायबरेली, नवम्बर 10 -- ऊंचाहार,संवाददाता। बंदर बचाने के चक्कर में ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना में घायल बुजुर्ग ई-रिक्शा चालक को सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद एम्स अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। कोतवाली क्षेत्र के ईश्वरदासपुर गांव के रहने वाले 70 वर्षीय जगन्नाथ मौर्य ई-रिक्शा लेकर ऊंचाहार की ओर आ रहे थे। इसी बीच गंधपी नहर के पास अचानक एक बंदर आ गया। उसे बचाने के चक्कर में ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज शुक्ल ने बताया कि घायल बुजुर्ग को प्राथमिक उपचार के बाद एम्स के लिए रेफर किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...