चम्पावत, अप्रैल 14 -- टनकपुर। ई-रिक्शा पलटने से श्रद्धालु युवती घायल हो गई। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हाय सेंटर रेफर किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शारदा घाट के निकट ई-रिक्शा पलट गया। जिसमें सवार 18 वर्षीय युवती गौरी सिंह पुत्री कमलजीत सिंह निवासी सीतापुर, उप्रत चोटिल हो गई। परिजनों ने युवती को उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। डॉ. नौनिहाल ने बताया कि युवती के कूल्हे में चोट है। बताया कि उपचार के बाद युवती को हाई सेंटर रेफर किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...