लखीमपुरखीरी, जून 11 -- स्थानीय कस्बे से कुछ दूरी पर नकटी तिराहा के पास ई रिक्शा पलटने से उसके नीचे दबकर महिला की मौत हो गई। जबकि महिला के साथ ई रिक्शा में बैठा उसका आठ वर्षीय नाती बाल-बाल बच गया। पसगवां कोतवाली क्षेत्र के गांव मकसूदपुर निवासी 55 वर्षीया केतुका देवी ई रिक्शा से अपने नाती आयुष की दवा लेने जहानीखेड़ा जा रही थी। नाती आयुष के अनुसार, सामने से आ रहे साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में ई रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। लोगों का अनुमान है कि ई रिक्शा पलटने से उसमे लगे लोहे के किसी एंगल की वजह से केतुका का सिर फट गया। जिससे केतुका की मौत मौके पर ही हो गई थी। पर पुलिस ने मौत की आधिकारिक पुष्टि के लिए एंबुलेंस के माध्यम से सीएचसी पसगवां भेजा। बताया जाता है कि हादसे के वक्त ई रिक्शा में केतुका, नाती आयुष और चालक ही थे। पुलिस के अनुसार,...