लखीमपुरखीरी, सितम्बर 12 -- चौराहे पर ई-रिक्शा पलटने से उसमें बैठी एक महिला घायल हो गई। महिला के चीख पुकार सुन पास पड़ोस के दुकानदार व राहगीरों ने महिला को एंबुलेंस से मितौली सीएचसी भेजा है। मोहम्मदी थाना क्षेत्र के गुलरिया पर्वस्तनगर की रहने वाली रिंकू देवी मितौली के मौसमपुर गांव में अपनी बीमार को देखने जा रही थी। कस्ता से मितौली जाने के लिए वह ई-रिक्शा पर सवार हुई थी। चालक और सवारियां बुलाने के लिए ई-रिक्शा सड़क किनारे रोक कर चला गया। चालक के जाते ही ई-रिक्शा ढलान की तरफ लुढ़क कर पलट गया। जिससे ई-रिक्शा में सवार महिला रिंकू देवी का हाथ टूट गया। आसपास के दुकानदारों और राहगीरों ने तत्काल मदद की। 108 एंबुलेंस से घायल महिला को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मितौली पहुंचाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...